फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गिरिडीह पुलिस ने हत्या के मामले का चौबीस घण्टे के अन्दर खुलासा कर दिया है. मामला पति के द्वारा पत्नी पर धारदार हथियार से हमले से जुड़ा हुआ था.

दरअसल मामला सोमवार का है जिसमें मुफ्फसिल क्षेत्र के योगीटांड़ निवासी चौबीस वर्षीय गोपी दास पिता राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी कंचन देवी से किसी बात पर अनबन के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार के निर्देश पर इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने आरोपी पति गोपी दास को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर हमले प्रयुक्त उस्तुरा और खुन लगा कपड़ा जब्त बरामद कर लिया है. इस घटना के उद्भेदन हेतू गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ जीत वहन उरांव कर रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version