• रेड क्रॉस और डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल
  • युवा-युवतियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह मकतपुर रोड स्थित शिवम क्लिनिक में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी और रेड क्रॉस सोसाइटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शिविर के दौरान 63 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस मौके पर कई युवा और युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया और उन्हें इस कार्य में हिस्सा लेकर गर्व महसूस हुआ. शिवम क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि यह शिविर हर साल आयोजित किया जाता है ताकि जिले में रक्त की कमी न हो सके और आवश्यकतावश मरीजों को समय पर रक्त मिल सके.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पपरवाटांड़ सीसीएल क्षेत्र में पानी की भीषण किल्लत, समाधान के लिए पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा

रक्तदान से बढ़ी जिले में रक्त की उपलब्धता

डॉक्टर इंदिरा सिंह ने कहा कि विशेष रूप से डिलीवरी के दौरान महिलाओं को रक्त की आवश्यकता होती है, इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन जिले में रक्त की समस्या से बचने के लिए किया जाता है. इस अवसर पर रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा ने डॉक्टर इंदिरा और अस्पताल के सभी चिकित्सकों तथा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में रक्त की कमी को कम किया जा सकता है. उत्साहित युवा और युवतियों ने रक्तदान को एक पुण्य कार्य बताया और कहा कि रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते हैं. शिविर में डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर साकेत कुमार, डॉक्टर स्मिता कुमारी और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version