• मजदूर दिवस के माह में भी पपरवाटांड़ सीसीएल कॉलोनी में जल संकट
  • माले नेता ने सीसीएल प्रबंधन से जल्द समाधान की अपील की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के पपरवाटांड़ सीसीएल क्षेत्र में मजदूरों और उनके परिवारों को पिछले तीन महीनों से गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां के माइनस कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मी और उनके परिवारों को पानी की भारी किल्लत हो रही है, जबकि जल आपूर्ति बालोडिंगा के चानक से की जाती है. हालांकि, पपरवाटांड़ कॉलोनी और चानक के बीच कुछ गांवों के लोग अवैध रूप से पाइपलाइन से पानी चोरी कर रहे हैं, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इस क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ भ्रष्ट सीसीएल कर्मी इन अवैध कनेक्शनों में मदद करते हैं. जब भी पपरवाटांड़ कॉलोनी में पानी आता है, तो वाल्व आधे से भी कम खोला जाता है और एक घंटे से भी कम समय के लिए पानी दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार, नोडल पदाधिकारियों ने की सरकार की योजनाओं की जमीनी समीक्षा

सीसीएल कर्मियों के घरों में पानी की आपूर्ति की स्थिति और भी खराब है. पानी आते समय लोग मोटर लगाकर किसी तरह पानी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन केवल 15 से 20 मिनट के लिए ही पानी मिलता है, जिससे वे अपना घर चलाने में भी कठिनाई महसूस करते हैं. जब ग्रामीणों ने जल आपूर्ति अधिकारियों से शिकायत की, तो उन्हें केवल यह जवाब मिलता है कि “हम कुछ नहीं कर सकते, जहां जाना है वहां जाओ”. इससे नाराज कॉलोनी के लोग अपने जल संकट को लेकर बेहद परेशान हैं, विशेष रूप से गर्मी के दिनों में छोटे बच्चे भी पानी की तलाश में इधर-उधर दौड़ते हैं. इस गंभीर समस्या का समाधान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें Sindri : IEEE के साथ विकास : BIT सिंदरी में आयोजित संगोष्ठी में स्वयंसेवकों के व्यावसायिक विकास पर चर्चा

मजदूरों की समस्याओं को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा पपरवाटांड़ सीसीएल क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया. राजेश सिन्हा ने सीसीएल के पीओ और जीएम से इस जल संकट का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की. उनके साथ इस मौके पर कन्हैया सिंह, हरिहर साव, सुखदेव राय, राकेश सिंह, बंधु गोप, जहुर अंसारी, नितेश सिंह, रौशन सिंह, पूर्णिमा देवी, दुर्गावती सिंह, निर्मला देवी, रिंकू देवी, सतीश कुमार, पप्पू मंडल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इन सभी ने मिलकर जल संकट के समाधान के लिए सीसीएल प्रबंधन पर दबाव बनाने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version