फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची एवं टेल्को स्थित मिट्जी इंजिनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली इंस्टिट्यूट से नीट मेडिकल 2024 में 64 विद्यार्थियों ने शानदार परचम लहराया है. मिट्जी के 11 विद्यार्थियों ने 600 से भी अधिक अंक प्राप्त किये हैं. 43 विद्यार्थियों ने 550 से भी ज्यादा अंक प्राप्त कर मिट्जी एवं अपने माता पिता को भी गौरान्वित किया है.
इस साल मिट्जी का सक्सेस रैंक 87.32 फीसदी रहा. जो कि झारखंड में सबसे अधिक रहा है. प्रियंका कुमारी डीएवी एनआईटी स्कूल से थी. उसने नीट में 651 अंक प्राप्त किये, जिसमें बायोलोजी में 360 / 360 अंक लाकर झारखंड एवं भारत देश को गौरान्वित किया.
सफल विद्यार्थियों की सूची
विद्यार्थियों के नाम नीट का स्कोर
आकृति जायसवाल- 679
प्रियंका कुमारी-651(360/360) बायो में
मुदसीर हसन – 625
तमन्ना – 608
दीक्षा – 606
प्रिया सिंह – 578
मो. अकमल -571
सुप्रिया कुमारी – 557
निमिषा गुप्ता – 551
क्वासिम नाज – 538
स्नेहा – 534
अभिषेक कुमार – 521
दीया सिंह – 518
कौशल किशोर – 511
मंजू सोरेन – 487
अनुष्का सुंडी – 463
जुनैद आलम – 457
प्रियंका मुंडा – 434
विद्यार्थियों ने सफलता के लिए इसे दिया श्रेय
सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मिट्जी के फेकेल्टी की कड़ी मेहनत, डेली डाउट सेसन, बैकअप क्लास, साप्ताहिक टेस्ट, ऐसाइनमेंट, स्टडी मेटेरियल, छोटी बैच साइज, प्रसनलाइज केयर, बेस्ट अकादमी सिस्टम, रेगुलर मोटिवेशनल सेसन, कॉम्पीटिटिव माहौल को दिया है. सभी सफल विद्यार्थियों को मिट्जी के निर्देशक कृष्णा बनर्जी एवं सचिन वर्मा तथा प्रभात रंजन ने भी शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मिट्जी का नया बैच वन ईयर, ड्रापर बैच एवं टू ईयर रेगुलर क्लासरूम में प्रारम्भ होगा.