• आदित्यपुर में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने चश्मे से जुड़ी सलाह और परामर्श दिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रौनियार सेवा समिति (RSS) और विजुअल आईज के सहयोग से आदित्यपुर के जे.डी. मोदी टावर में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर विजुअल आईज क्लिनिक में सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चला. शिविर में कुल 67 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई. जांच के दौरान सभी को आई काउंसलिंग दी गई और सामूहिक रूप से बैठाकर डॉक्टरों ने नजर की कमजोरी और चश्मे से जुड़ी सलाह दी. इसके अलावा, डिजिटल स्क्रीन से आंखों पर होने वाले प्रभाव से सचेत किया गया और ड्राई आई, जलन व थकान के समाधान के लिए उचित परामर्श भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के अतकी पंचायत में तालाब में डूबने से युवक की मौत, गोताखोरों ने शव निकाला

विशेषज्ञों ने डिजिटल स्क्रीन के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय बताए

नेत्र जांच का संचालन विजुअल आईज के संचालक और सुविख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव प्रसाद एवं उनकी टीम ने किया. शिविर में कुछ लोगों को मुफ्त में आंख की दवाई भी दी गई. रौनियार सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के सफल आयोजन के बाद भविष्य में बड़े पैमाने पर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर के आयोजन में विजुअल आईज के संचालक डॉ. राजीव प्रसाद और उनकी टीम का सहयोग सराहनीय था, जिनका धन्यवाद समिति की ओर से किया गया.

इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : सत्य और असत्य की लड़ाई में संगत के आशीर्वाद से मिलेगी सेवा: निशान सिंह, देखें – Video

भविष्य में और अधिक चिकित्सा शिविरों के आयोजन की योजना

शिविर को सफल बनाने में रौनियार सेवा समिति के अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महासचिव राजेश कुमार गुप्ता, और अन्य समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर समाजसेवी संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद और अन्य सम्मानित अतिथि जैसे आर.एन. प्रसाद, संध्या प्रधान, ममता झा, प्रो. शालिनी कुमारी, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version