• मधुबन थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में दुखद घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के डुमरी अनुमंडल के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित अतकी पंचायत के हरिजन टोला निवासी शंकर रविदास (37) की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार संध्या की है. शंकर रविदास गांव में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के बाद अपने अन्य ग्रामीणों के साथ भोरभोरवा तालाब में नहा रहे थे, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. घटना के बाद उपस्थित लोगों ने अपने स्तर से शव की खोजबीन की, लेकिन जब कोई परिणाम नहीं मिला, तो स्थानीय भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने डीसी और एसडीएम डुमरी को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : युवक-युवती ने मंदिर में रचाई शादी, युवती ने परिवार पर विरोध का आरोप लगाया

गिरिडीह से गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने करीब रात 10 बजे तक शव को तालाब से बाहर निकाला. शव को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रविवार को गिरिडीह भेजा गया. इस दुखद घटना के बाद पंचायत के मुखिया ईश्वर हेंब्रम, उपमुखिया बासुदेव महतो और वार्ड सदस्य सुरेश रविदास ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version