प्रधान सह जत्थेदार दलजीत सिंह टीम के साथ तैयारियों में जुटे, सभी कमेटियां फूल प्रूफ तैयारियों में लगी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विश्व में सिख संगत इन दिनों सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी, सिख शहीद भाई मती दास, भाई सती दास एवं भाई दयाला जी का 350वां शहीदी दिहाड़ा मना रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों दो दो बार धार्मिक नगर कीर्तन जमशेदपुर से गुजर चुका है. अब अपने गुरु और सिख शहीदों की याद में जमशेदपुर के विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम आयोजित किये गए हैं. यह समागम तख्त पटना साहेब और सीजीपीसी के सहयोग से किये जायेंगे. सोमवार को नामदाबस्ती गुरुद्वारा से इसकी शुरुआत होगी. इसकी तैयारी में नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान सह जत्थेदार दलजीत सिंह अपनी टीम और समूह संगत के सहयोग से जुटी हुई है. शाम को बर्मामाइंस में.

मंगलवार 18 तारीख को गोलपहाड़ी गुरुद्वारा साहेब में प्रधान लखविंदर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान तरण संधू, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर के नेतृत्व में भी विशेष समागम होंगे. शाम को रिफ्यूजी कॉलोनी में प्रधान गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में.

इसके साथ ही 19 को चक्रधरपुर, शाम को चाईबासा, 20 को सुबह कदमा, शाम को टिनप्लेट, 21 को सुबह बागबेड़ा, शाम को टेल्को, 22 को सुबह सोनारी, शाम को संत कुटिया एवं गौरीशंकर रोड, 23 को सुबह प्रधान जगजीत सिंह गांधी के नेतृत्व में किताडीह एवं शाम को बिरसानगर, 24 को सुबह बिष्टुपुर में प्रधान प्रकाश सिंह एंड टीम के सहयोग से एवं शाम को सुंदरनगर में प्रधान मलकीत सिंह के सहयोग से समागम होंगे. सभी जगह सुबह का दीवान 11 से ढाई बजे तक एवं शाम को 7 बजे से साढ़े नौ बजे तक सजेगा.

विशेष समागम में संगत को निहाल करने पटना साहेब से हजूरी रागी जत्था भाई कविन्दर सिंह, अकाल अकादमी जत्था बढ़ साहेब, बीबी नवजोत कौर जलंधर वाले, भाई हरविंदर सिंह प्रचारक एसजीपीसी अमृतसर से आएंगे. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला एवं अर्जुन सिंह वालिया ने अपील की है कि अधिक से अधिक समागम कराने के लिए संपर्क किया जाये. हर दीवान में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version