फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अमल संघ, सिदगोड़ा द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर को जमशेदपुर ब्लड सेंटर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, सुधा डेयरी तथा साधन टेन्ट हाउस के सहयोग से आयोजित किया गया. बीते कई दिनों से जमशेदपुर में भीषण गर्मी के बावजूद अमल संघ के शिविर में कुल 82 रक्तवीरों ने अपना बहुमूल्य रक्त दान कर एक मिशाल कायम किया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के खिलाफ जीतेन्द्र सिंह ने अपनाया बागी तेवर, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

महिला रक्तदाता को किया गया सम्मानित

विशेष कर महिला रक्तदाता तापती सरकार, उपासना सरकार को संघ ने सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से विश्वनाथ गुप्ता, आलोक दत्ता, मनोरंजन सरकार, संतोष पात्रा, तरूण विश्वास, रंजन बैनर्जी, सुभम, ज्ञानेंद्र मालाकार, बादल पात्रा, बप्पादित्य पाल, प्रबीर दास, सुखदेव सरकार, खोकना दा, सुभेंदु, संदीप सिन्हा चौधरी और अरिजीत सरकार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version