फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज बागबेड़ा रोड नंबर एक परशुराम भवन में अध्यक्ष की मनमानी और चुनाव कराने का मामला गरमाया हुआ है. सोमवार को भवन के हृदानंद तिवारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर से मिले. प्रतिनिधिमंडल को अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के कमेटी के सभी लोगों को बुलाकर उनसे विचार विमर्श कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
समिति ने अपनी पुरानी मांगों को रखा और अविलंब परशुराम भवन चुनाव कराने, विगत 6 वर्ष से हिसाब किताब का लेखा-जोखा देने आदि मांगों को रखा. समिति ने निर्णय लिया कि 21 सितंबर रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज विराट बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी. प्रतिनिधिमंडल रामनाथ पांडे, कृष्णा उपध्या, दशरथ दुबे, डबलू पांडे इत्यादि सभी उपस्थित थे.


