रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद तौर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 96 पौधे लगाए गए जिसमें केला, अमरूद, नींबू , आम, डागर फूल, शीशम, लीची, कटहल, सागवान, करी पत्ता, अंजीर, तेजपत्ता, इलाइची इत्यादि पौधे सम्मिलित थे। यह वृक्षारोपण रंभा शैक्षणिक संस्थान और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसमें रंभा कॉलेज के बीएड, डिग्री, नर्सिंग, फार्मेसी, एएनएम, जी एन एम, आईटीआई और डीएलएड के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवा समाजसेवी विश्वजीत मोहंती ने 34 की उम्र में किया 34 वीं बार रक्तदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन, सचिव गौरव बचन, प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर, एबीजीपी झारखंड प्रांत के कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी और पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष पप्पू सिंह का सराहनीय योगदान रहा। साथ में अतिथि के तौर पर उपस्थिति थीं अध्यक्षा रंभा देवी, स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय, सहसचिव डॉक्टर अनीता शर्मा , सदस्य सोमा बनर्जी, सदस्य सरिता सिंह और पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव बिपुला।
एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भूपेश चंद और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव ने वृक्षारोपण के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और काॅलेज परिसर में लगे सभी पेड़ पौधे के देखभाल करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के संयोजक सह-सचिव विवेक बचन थे। वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम में काॅलेज के सभी विभाग के सभी सम्मानित व्याख्याता गण उपस्थित थे।