फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ मुहिम के तहत शहीद स्थल गोलमुरी में चलाया सफाई अभियान।स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में साफ सफाई अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है.’एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’
अभियान के तहत तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथियों ने शहीद स्थल गोलमुरी में सफाई अभियान चलाया। ज्ञात हो कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम से अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था। मौके पर संगठन के महामंत्री विनय यादव ने स्वच्छ्ता को जरूरत बताते हुए कहा कि आज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो स्वछता जरूरी है। मौके पर विनय यादव, वरुण कुमार राघवेंद्र, एसपीयो जायसवाल, सुखविंदर सिंह, अनिल सिन्हा, विनेश प्रसाद एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।