फतेह लाइव, रिपोर्टर।
आज दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस युनियन के पदाधिकारियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा जी के टाटानगर में आगमन पर पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया एवं एक मांग प्रत्र सौंपा। इसमें यह मांग किया गया कि रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या को अविलंब बढाया जाय तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की की जाय। रेफरल अस्पतालों में CGSH दर से OPD में रेलवे कर्मचारियों को इलाज कराने की सुविधा प्रदान किया जाय। रेलवे कर्मचारियों के सालों से बकाया TA,OT का अविलम्ब भुगतान किया जाय।मंडल में लोको पायलट,सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर की संख्या को गाडियों के बढने के कारण तुरंत बढाया जाय। रेलवे कालोनियों के सभी जर्जरावस्था वाले मकानों के जगह रेलवे कर्मचारियों के लिए आधुनिक मकान का निर्माण किया जाय, आदि शामिल थे।