फतेह लाइव, रिपोर्टर।
कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के द्वारा बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान स्थित फुटकर दुकानदारों की समस्या को लेकर दपू रेलवे के सहायक अभियंता (वन) रंजीत कुमार से मुलाकात कर वहां के फुटकर दुकानदारों की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा गया। धर्मेंद्र सोनकर ने अधिकारी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से राकेश साहू, एडवोकेट संजय कुमार , अभिजीत सिंह, विपिन ठाकुर, मनीष चंद्रवंशी, सविता राय, सीमा मोहंती, बबलू झा, अजितेश उज्जैन, शशि भूषण प्रसाद एवं अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।