फतेह लाइव, रिपोर्टर।
झारखंड में हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत लोटवा डैम में नहाने गए 6 छात्रों की मौत हो गई। शहर के मटवारी स्थित लॉज में रहकर ये बच्चे पढ़ाई करते थे। लोटवा डैम में एक बजे के करीब यह घटना घटी। नहाने के लिए 7 साथी लॉज से डैम गए थे, जिसमें एक जिंदा है, बाकी की मौत हो गई।
प्रशासन के गोताखोरों ने अब तक 3 बच्चे का शव निकाला लिया है, जबकि 3 की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे माउंट एग्माउंट स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ते थे। डूबने वालों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और एक अन्य शामिल है।
उधर, इस घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। ट्वीट के माध्यम से कहा है कि हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।