फतेह लाइव, रिपोर्टर।
स्वास्थ्य मंत्री और बन्ना गुप्ता और भाजपा नेता विकास सिंह के बीच क्या चल रहा है यह जग जाहिर है. आये दिन आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता है. विकास सिंह तो मौका देखते ही चौका-छक्का लगाने में पीछे नहीं रहते. शुक्रवार को उनके बीच की बगावत एक बार फिर छिड़ गई. जहां विकास सिंह ने मंत्री पर तंज कसा है.
विकास सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि तीन दिन पहले मैंने जब ये जनता को बताने का काम किया की बन्ना गुप्ता ने चार साल बीत जाने के बाद भी एक भी छठ घाट नहीं बनवाया है. तब जाकर मंत्री और नगर निगम ने आनन फानन में छठ घाट का टेंडर निकाल दिया, पर इससे कोई फायदा नही, क्योंकि एक सप्ताह में न छठ घाट बनेगा और मुझे उम्मीद है एक साल में भी नही बनेगा।। मुझे पता रहता की मेरे द्वारा चार वर्ष में मंत्री के द्वारा छठ घाट नहीं बनाने का मामला उठाने पर मंत्री जाग जायेंगे और छठ घाट बनाने की दिखावटी प्रक्रिया आरंभ कर देंगे तो मैं यह मामला एक वर्ष पूर्व उठाता, जिससे शायद छठ घाट बनना आरंभ हो जाता. मैंने मंत्री को देर से जगाया इसके लिए छठ माई मुझे माफ कीजिएगा.