फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति, इस बर्ष भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सांगठनिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जहां तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों के साथ संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष विनय यादव द्वारा सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात ‘भगवान बिरसा मुंडा को नमन’ एवं ‘जोहार झारखंड’ जैसे नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम में सैनिक समाज के साथ-साथ नागरिक परिवेश से भी लोग भारी मात्रा में जुड़े. जनजातीय गौरव दिवस व झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के अवशेड कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा के वीरता एवं बलिदान के किस्से सुनाते हुए कहा की बिरसा मुंडा जी ने अपने जीवन के 26 वर्ष भी पूरे नहीं किए और इस देश की अखंडता, इसकी गौरवशाली संस्कृति, जनजातीय परंपरा, रीति-रिवाजों के संरक्षण के लिए स्वयं के सर्वस्व जीवन को राष्ट्राय स्वाहा कर दिया. ऐसे वीर सपूत को संगठन नमन करता है। कार्यक्रम में हवलदार अवधेश कुमार, एसके सिंह, बिमल के ओझा, वरुण कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, विनय के यादव, हरि सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे.