फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता युवा मोर्चा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल ने भाजपा की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। सोहल ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम तीनों राज्य में बड़ी जीत हासिल कर सकें। जनता ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया और जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों को नकारा है। अब देश में एक ही गारंटी चलती है वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है।