फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रॉयल एनफील्ड की नयी वैरिएंट हिमालयन 450 की ज़ोरदार लांचिंग पर जोड़ी राइडर, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और यूनिडो के सदस्यों ने पहुँच कर शमा बांध दिया।
शुक्रवार को एनएच 33 स्थित क्रूसर इंडिया में सम्पन्न हुई हिमालयन की लांचिंग पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लांचिंग के मौके पर मोटरसाइकिल राइडरों ने हिमालयन के फीचर काफ़ी पसंद किए। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में जिनको एडवेंचर पसंद है वे लोग हिमालयन को पसंद करेंगे।
इस मोटरसाइकिल में मोनो सॉकर है और हाइट एडजस्टमेंट की भी सुविधा है जिसे रॉयल एनफील्ड अपनी किसी गाड़ी में लेकर आया जो इससे पूर्व किसी भी गाड़ी में नहीं था। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में हिमालयन काफ़ी लोकप्रिय गाड़ी होगी। जोड़ी राइडर, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और यूनिडो के सदस्यों के बड़े ही उत्साह से हिमालयन की लांचिंग का हिस्सा बने।