फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने पुराने कोर्ट परिसर स्थित चेंबर भवन में एक आम बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने की। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में मूल रूप से अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं उनके वेलफेयर संबंधी बातें कही गई, जिसमें लिखित रूप से ज्ञापन भी तैयार हुआ और सभी अधिवक्ताओं ने अपना हस्ताक्षर किया।
इस बैठक में सर्वप्रथम यह चर्चा की गई की झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा जो आदेश पारित हुआ है। उस आदेश के अनुसार अब अधिवक्ताओं का कल्याण होना कठिन प्रतीत हो रहा है, इसलिए जनवरी 2024 में जल्द से जल्द जिला बार संघ का चुनाव हो जाना सही रहेगा और इस चुनाव में जो भी प्रत्याशी अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए आएंगे लॉयर्स डिफेंस की टीम उनसे अनुरोध कर एक लिखित रूप में प्रपत्र लेगी की वह अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु जो भी कार्य करेंगे। आप उसे शपथ पत्र के साथ लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि हम अधिवक्ताओं को आप पर भरोसा हो सके।
कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, वेद प्रकाश सिंह, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, नवीन प्रकाश, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नंदी, आशीष दत्त, सुनील महंती, केशव सिंह, डीएन सिंह, वरीय अधिवक्ता विनोद कुमार, राजकमल शर्मा, पंचम सिंह, सुभाष सिंह सहित लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे। सभी ने इस निर्णय का दिल से स्वागत किया और उम्मीद किया कि आगामी चुनाव में सही रूप से पदाधिकारी काउंसिल पर आए और जिला बार संघ के अधिवक्ताओं का कल्याण करें।