फतेह लाइव, रिपोर्टर।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गीता के पाठ का आयोजन किया गया। उसके उपरांत केक कटिंग का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे बिष्टुपुर स्थित उनके आवास पर किया गया
चेशायर होम के बच्चों के साथ बिताया समय
उसके उपरांत चेशायर होम के बच्चों के साथ निक्को जुबली पार्क में केक काटकर एवं बच्चों को कंबल वितरण एवं पिकनिक की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व कमेटी के सारे पदाधिकारी सुबह 9:30 बजे उनके आवास पर पहुंचे एवं कार्यक्रम की शुरुआत गीता पाठ के साथ की गई।
भजन का भी आयोजन
रात में भी उनके घर में भजन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जॉइंट एकशन कमेटी के संयोजक विनोद राय, सह-संयोजक परविंदर सिंह सोहल, महेंद्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्त, वेद प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, एमएच हीरामणिक, अंजनी कुमार सिंह, संजय सिंह, अमित सरकार, ददन सिंह, प्रवीण कुमार, पिंटू श्रीवास्तव, डीके पांडे अमन, सच्चिदानंद, त्रिदेव सिंह, उषा सिंह, मीरा पांडे, सतनाम सिंह, मुन्ना खान, ए रमेश राव, गौतम डे, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, वकील खान, और भी अन्य कई कंपनियों के यूनियन के महामंत्री एवं पदाधिकारी, कई कंपनियों के प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी, शहर के कई जाने-माने समाजसेवी, शहर के कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष और कई मजदूर साथी उपस्थित थे।