Jamshedpur.


पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान संघ का एक जरूरी बैठक सुधीर चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने ग्राम प्रधानों के विभिन्न समस्याओं पर अवगत हुए और जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधानों के लिए बहुत जल्द एक भवन का निर्माण कराया जाएगा. विधायक ने बताया ग्राम प्रधानों की समस्याओं को समाधान के लिए बहुत जल्द मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मिलेंगे. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने विधायक को एक मांगपत्र भी सौंपा. बैठक में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास, मृत्युंजय महतो, टीकाराम मुर्मू, रजनीकांत महतो, गंगाधर सिंह, निताई महतो, भरत बेसरा, झा मु मो नेता सुभाष कर्मकार प्रखंड अध्यक्ष अशिनी महतो आदि उपस्थित थे.