फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को टिनप्लेट में जैम स्ट्रीट का आयोजन हुआ। जैम स्ट्रीट के इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे। टीनप्लेट काली मंदिर गोल चक्कर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक सड़क पर मौज मस्ती करने वालों का मजमा लग रहा। जुंबा, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, लाइव बैंड प्रदर्शन, शतरंज, स्केटिंग, सेल्फी कॉर्नर, कॉस्मिक योग, कराओके प्रदर्शन और बहुत कुछ यहां मौजूद था। इस बार जैम स्ट्रीट में मनोरंजन की पूरी सीरीज थी। गतका, मिक्सड मार्शल आर्ट्स, साइकलिंग आदि जैम स्ट्रीट के मुख्य आकर्षण रहे। खाने पीने के भी स्टालों पर भीड़ रही। कोई चित्र बना रहा था तो कोई स्केटिंग कर रहा था। कोई घुड़सवारी का मजा ले रहा था।
ओ-3 फ्रेंड्स क्रियेशंस का स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र
इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। सेल विला भालुबासा जंबू टावर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान है। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था।