Jamshedpur.
तुरामडीह टावर ग्राउंड में जोहार ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय मागे पर्व 24 से 26 मार्च तक भव्य रूप से मनाया जाएगा. इसको लेकर ट्रस्ट के लोग जोरों से तैयारी कर रहे हैं. तुलसी भवन में बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष पिंटू चाकिया ने कहा कि इस वर्ष मागे पर्व बहुत ही भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है. टावर ग्राउंड में पिछले आठ वर्षों से जोहार नाइट का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि 24 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और 25 मार्च को जोहार नाइट का आयोजन होगा. इसमें इंडिया गोट टैलेंट की सेकेंड रनरअप टीम ” बॉम्ब फायर क्रू” लाइव परफॉमेंस देगी.
26 मार्च को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे.
साथ ही मंच की शोभा बढायेंगे —
पद्मश्री डॉक्टर जानुम सिंह सोय, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब सिंह और वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश बाबू.
इस आयोजन में झारखंड, बंगाल, ओडिशा के बीस से अधिक सांस्कृतिक दल हिस्सा लेंगे.
अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि जन समुदाय के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए यह प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया है.कमेटी की ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि सभी को इस आयोजन से आनन्द और सांस्कृतिक ऊर्जा मिले. इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या दिक्कत हो तो कमेटी उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए सदा तत्पर रहेगी. कमिटी ने यह कहा कि प्रोग्राम कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए है. इसलिए इसमें हर किसी का सहयोग अपेक्षित है. प्रेस वार्ता में पिंटू चकिया, सुरा बिरूली पूर्व जिलाध्यक्ष, अजीत गुइयां (दिवरी), सुराय गुइयां (पूर्व प्रधान) कान्हू मुर्मु (मुखिया ) दिग्गी, निरद् सरदार ( पूर्व मुखिया) लिशा गुइयां, राजुराज बिरुली ( कलाकार), मंगल केराई समेत, अन्य उपस्थित थे.
Jamshedpur : तुरामडीह में आयोजित तीन दिवसीय जोहार नाइट में झारखंड, बंगाल, उड़ीसा के बीस से अधिक सांस्कृतिक दल लेंगे हिस्सा, अर्जुन मुंडा होंगे मुख्य अतिथि
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.