फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गीता थिएटर के पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “एक शाम औरतों के नाम” कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर विमोचन को गीता थिएटर की प्रेसिडेंट गीता कुमारी द्वारा किया गया. आपको बता दे कि यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव पर 10 मार्च 2024 को दोपहर 3:00 से गांधी घाट पार्क पर आयोजित होना निश्चित है, जिसमें सभी उम्र की महिलाओं के बीच डांस एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाया जाएगा तथा पांच ऐसी शहर की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो समाज में बेहतरीन कार्य कर रही है.
गीता थिएटर की प्रेसिडेंट गीता कुमारी ने 720 9441 698 संपर्क नंबर जारी करते हुए जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि अगर आपकी नजर में ऐसी महिलाएं हैं तो आप भी गीता थिएटर को सूचित कर सकते हैं तथा डांस एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं. यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है. आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
वही गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को वह अपने थिएटर से जोड़कर उनके आने वाले नाटकों एवं लघु फिल्मों में मौका देने का प्रयास करेंगे.
मौके पर गीता थिएटर के पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, विकास पोद्दार, रितिक साह सहित आरती यादव, के दिव्या, तुषार करन, श्यामली डे, सूरज धीबर,काव्या, श्यामली धीबर ने मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट क्लब आँफ कालीमाटी जमशेदपुर एवं हिंद आईटीआई अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है.