Jamshedpur.
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव को एक शिकायत आवेदन सौंपा, जिसमें कहा गया है की पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड पोटका, मुसाबनी, डुमुरिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा, गोलमुरी सह जुगसलाई, पटमदा, बोड़ाम, मनरेगा योजना अंतर्गत संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवक प्रखंडों में 10 से 15 वर्षों तक एक ही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं. उनका अविलम्ब तबादला किया जाये. उन्होंने कहा कि 10 से 15 वर्षा तक एक ही कार्यलय में पदस्थापित रहने के कारण भ्रष्टाचार को दिन प्रतिदिन इनके द्वारा बढ़ावा भी दिया जा रहा है. मंडल ने उपायुक्त से अनुरोध किया है की उपरोक्त विषयों पर स्वयं अपने स्तर से जांच कर मनरेगा योजना अंतर्गत संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवकों को जनहित को ध्यान में देखते हुए अविलंब स्थानांतरण किया जाये.
मंडल ने पत्र की प्रतिलिपि बी राजेश्वरी, मनरेगा आयुक्त रांची और सौरभ सिन्हा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को भी दी है.

