फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में ठेकेदारों से लेवी वसूलने की सूचना के आधार पर PLFI से जुड़े दो नक्सलियों को हथियार और रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. 19 अप्रैल 2024 को चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को ठेकेदारों से लेवी वसूलने की गुप्त सूचना मिली कि नक्सली संगठन के नाम पर विकास योजनाओं को बंद करवाया जा रहा है.सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर सैट-57 के जवानों के सहयोग से गोइलकेरा के चिटिर पहाड़ी पर अभियान चलाया गया.इस टीम ने PLFI के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम और उसकी साथी बिरसा खंडाईत को एके 47 और 50 हजार रुपए के अलावा लेवी की रसीद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.पकडे़ गए नक्सलियों के पास से एक मोटरसाइकिल,एके 47 के तीन मैगजीन,.315 के 30 राऊंड गोली,6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम एवं खूंटी में एक दर्जन मामले दर्ज हैं जबकि बिरसा खंडाईत के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम के विभिन्न थानों में तीन मामले दर्ज हैं.पुलिस को जिले में दर्ज विभिन्न थानों के लंबित मामलों में लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी.सोमा हेंब्रम पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव के मतलोयोंग गांव और बिरसा खंडाईत गोइलकेरा के डिंडापाई गांव का रहने वाला है.दोनों ही पिछले कुछ दिनों से गोइलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में शामिल ठेकेदारों को लेवी के लिए परेशान कर रहे थे जिसकी गुप्त सूचना एसपी को मिल रही थी.