Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हुलूंग पंचायत के गरुड़बासा में 1100 फीट सड़क का पूजा अर्चना करके शिलान्यास जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को किया. बताते चलें कि यह सड़क का निर्माण कई वर्षों से नहीं हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी को दी, जिसके बाद विधायक ने संज्ञान में लेकर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का अभिनंदन और स्वागत किया.
मौके पर जयराम महतो, सुनील गोराई, रजत प्रसाद, विक्रम सिंह, उदय मांझी, कृष्णा लोहार, रमेश कर्मकार, सुरेश कर्मकार, बहादुर लोहार, सोनाराम लोहार, लीना मुंडा मुखिया हुरलूंग पंचायत, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, सतीश सिंह, शशि सेहकर, भिकू महतो, गणेश कर्मकार, भरत चौधरी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.









