फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में चुनावी विवाद निपटारे को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को पहल की। अकाल तख्त श्री अमृतसर के हेड ग्रंथी सिंह साहब ज्ञानी मलकीत सिंह एवं श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह के सहायक सचिव ज्ञानी अजीत सिंह द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी को दिए गए निर्देश के तहत बुधवार सुबह 10 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में, चैयरमेन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, टिनप्लेट के प्रधान, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह गुल्लू की मौजूदगी में दोनों पक्षों के पांच-पांच सदस्यों ने भाग लिया एवं दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिया गया कि जब तक बिष्टुपुर गुरुद्वारा का चुनाव नहीं होता है। तब तक वर्तमान गुरुद्वारा कमेटी के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के दो प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह भोगल की तरफ से तीन सदस्य मिलकर गुरुद्वारा से संबंधित रोजाना के कार्य करेंगे एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी की देखरेख में आगामी एक अगस्त से गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी और चुनाव करवाया जाएगा।
बैठक में दोनों पक्षों से पांच- पांच सदस्यों में प्रकाश सिंह, गुरचरण सिंह भोगल, त्रिलोक सिंह, दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गोपाल सिंह, उत्तमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, दर्शन सिंह, जसपाल सिंह आदि लोगों ने भाग लिया। इस बैठक की यह खासियत रही की दोनों पक्षों की आपसी सहमति से फैसला होने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
एडहॉक कमेटी पर एक नजर
गुरुचरण सिंह भोगल की तरफ से गुरचरण सिंह भोगल, दलजीत सिंह,अमरजीत सिंह, उत्तमजीत सिंह, दर्शन सिंह नाम दिया गया।
जबकि प्रकाश सिंह की तरफ से प्रकाश सिंह, गोपाल सिंह, कमलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जसपाल सिंह का नाम दिया गया।
सीजीपीसी द्वारा लिए गए निर्णय
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में एडहॉक कमेटी गुरुद्वारा बिष्टुपुर प्रबंधन का संचालन करेगी जब तक की चुनाव नहीं हो जाता है।
एडहॉक कमेटी कोई भी नया कार्य शुरू नहीं करेगी।
गुरु की गोलक खोलते समय एडहॉक कमेटी को सी.जी.पी.सी. से आदेश लेना ज़रुरी है।दोनों पक्षों से तीन-तीन मेंबर शामिल होकर गुरुद्वारा हाल में ही गोलक खोली जाएगी।
अगस्त 2024 से चुनावी प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। *5*-गुरुद्वारा में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम एडहॉक कमेटी सी.जी.पी.सी. से अनुमति लेकर मनाएगी।
किसी भी प्रकार का मतभेद होने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निर्णय लेगी।
इसे भी पढ़ें : Potka : बेटियों के नाम का नेमेप्लेट लगाकर सम्मान देने वाले गांव तिरिंग में मना मासिका महोत्सव