फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जुगसलाई थाना से सटे बलदेव बस्ती के करण सिंह को उसके ही दोस्तों ने पुराने विवाद को लेकर रविवार की सुबह गोली मार दी। गोली युवक के सिर पर लगी मौके पर उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर का रहने वाले दो युवक बाइक से करण के घर पर आये थे। तब करण पानी भर रहा था।दोनों ने कहा कि प्रह्लाद के घर पर चलना है। इसके बाद तीनों प्रह्लाद के घर पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिजली के जर्जर तार से सोनारी निर्मल नगर में मंडरा रहा खतरा
विवाद के बाद एक ने मारी गोली
प्रह्लाद के घर पर ही तीनों का विवाद हो गया था। इस बीच एक ने करण के सिर पर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि करण को गोली मारने के बाद आरोपी ही टीएमएच लेकर गए थे। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। बाद में घटना की जानकारी पाकर जुगसलाई पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।