जमशेदपुर।






































बारीडीह गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया। अखंड पाठ के भोग के बाद स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने कीर्तन में, जपियो जीन अर्जन देव गुरु फिर संकट जोन गर्भ ना आयो, ऐसा गुरु वडभागी पाया, आदि शब्द गायन किया।
गुरु घर की ओर से शिव सिंह बागान वासी बीबी गुरपाल कौर को स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी देवा कौर ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। बाबा निरंजन सिंह ने समस्त जीवों के कल्याण की अरदास की और उसके उपरांत संगत एवं आम लोगों के बीच चना शरबत हलवा का प्रसाद वितरण किया गया।
इसे सफल बनाने में चेयरमैन करतार सिंह चेयरमैन मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, संदीप सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह जसवंत सिंह बलविंदर सिंह विक्रम सिंह, बीबी मनजीत कौर बीबी जसवंत कौर मनप्रीत कौर, बीबी बलविंदर कौर बीबी निर्मल कौर, आदि की सराहनीय भूमिका रही।