फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अब किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए में डायल 112 को तैयार किया गया है. इस डायल 112 में फोन कर देश के नागरिक किसी भी कोने में सुरक्षा और सहायता आसानी से पा सकते हैं. इस महत्वपूर्ण डायल 112 को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : नावा जुवान जुमिद आखड़ा गोड़ाडीह की संस्था हुई सम्मानित
डायल 112 के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बताया कि डायल 112 का इस्तेमाल देश के किसी भी कोने से किया जा सकता है. पूर्व में पुलिस को बुलाने के लिए लोग 100 और एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन करते थे पर अब यह सारी सुविधा डायल 112 पर ही मिल जाएगी. डायल 112 लोगों को हर आपातकालीन स्थिति में मदद उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे सक्रिय है. किसी भी प्रकार की मुसीबत होने पर जब कोई व्यक्ति डायल 112 पर फोन करता है तो राज्य स्तर पर बनाई गई कंट्रोलिंग टीम के द्वारा तत्काल इस पर एक्शन लिया जाता है.