फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से सरदार अमरजीत सिंह बॉबी, गुरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह राजा, गुरजीत सिंह, सुखबीर सिंह, बलजीत बंसल, गुरदीप सिंह निक्कू आदि के नेतृत्व में 110 तीर्थ यात्रियों का जत्था श्री हेमकुंड साहिब जाने के लिए सोमवार को रवाना हुआ. सर्वप्रथम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भाई साहब भाई जसपाल सिंह छाबड़ा द्वारा गुरु महाराज के सामने यात्रा की सफलता के लिए अरदास की गई.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम कोर्स में जीमैट और जीआरई स्कोर के आधार पर भी होगा एडमिशन
इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी, गोविंद सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, परविंदर सिंह सोहल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जसपाल सिंह, जितेंद्र सिंह शालू द्वारा तीर्थ यात्रियों को गुरु महाराज के आशीर्वाद के रूप में सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों के बीच उन्हें रवाना किया गया. इस विशेष मौके पर कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी तीर्थ यात्रियों को रवना करने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.