फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाइगर आर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी गामदेसाई और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से राजनगर में तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 40 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर राजनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन गए हैं। बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम ने वीवीडीए के सहयोग से रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर वीवीडीए झारखंड के संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार मुखर्जी और 74 बार रक्तदान कर चुके राजेश मार्डी ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मिथिला रेल संघर्ष समिति ने जयनगर ट्रेन की खुशी में बांटे लड्डू
वहीं शिविर में आए अतिथियों के शुभ हाथों से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप संजीव कुमार टुडू, अजय मुर्मू, विशाल गोप, अर्जुन मुर्मू, बासुदेव बेहरा, सुखलाल मुर्मू, पप्पू जारिका, गुलिया मुर्मू, सुशील कुमार मुर्मू, अमित मार्डी आदि उपस्थित थे।