फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मोहर्रम को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सजग है. किसी तरह के असामाजिक तत्व अपने मंसूबे पर कामयाब ना हो सके. इसे लेकर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को मॉक ड्रिल के बाद पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने खुद फ्लैग मार्च की कमान संभाली. एसएसपी किशोर कौशल के साथ ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी मुख्यालय 2 निरंजन तिवारी, क्षेत्र के थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ और अर्ध सैनिक बल मौजूद रहे.
फ्लैग मार्च कदमा शास्त्रीनगर से होते हुए बिष्टुपुर के धातकीडीह, साकची मोहम्मडन लाईन, परसुडीह के मकदमपुर और जुगसलाई समेत पूरे शहर में की गई. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के लोग मोहर्रम जुलूस निकालेंगे. मोहर्रम को देखते हुए जिला पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली. अखाड़ा कमेटी जुलूस को निर्धारित रूट के अनुसार ही निकाले.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक संदेश पर जिला पुलिस अपनी पैनी नजर बनाई हुई है. अखाड़ा जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले और आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न हो, इसे लेकर जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर पूरे जिले का भ्रमण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.