फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ रांची डिवीजन, जीआरपी रांची, हटिया की एएचटीयू टीम और नन्हे फरिश्ते टीम, झारखंड राज्य के अन्य एएचटीयू प्रभारियों के साथ-साथ बीबीए नई दिल्ली और बीबीए झारखंड के साथ एक समन्वय सह संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में रेलवे के संपर्क में आने वाले बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा तथा रेलवे के माध्यम से मानव तस्करी को रोकने के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रशिक्षण का आयोजन बीबीए द्वारा किया गया। इस बैठक में आरपीएफ रांची डिवीजन से कमांडेंट पवन कुमार, रेलवे पुलिस जमशेदपुर के डिप्टी एसपी जयश्री कुजूर और बीबीए निदेशक नई दिल्ली के मनीष शर्मा, डीसीपीयू/रांची वेद प्रकाश तिवारी तथा जेएससीपीएस, रांची के राजीव पांडे भी उपस्थित थे।