जमशेदपुर।






































कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं विजया गोल्डन टाउन ओनर्स एसोसिएशन के वाईस चेयरमैन राकेश तिवारी ने अपने वरिष्ठ साथी सामाजिक कार्यकर्ता सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष एवं सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य एवं विजया गोल्डन टाउन ओनर्स एसोसिएशन के सम्मानित और सक्रिय सदस्य स्वर्गीय आर के गुजराल के निधन पर रविवार को सोनारी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. तिवारी ने सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की स्वर्गीय गुजराल मेरे बड़े भाई के समान हर मोर्चे पर प्रहरी के रूप में खड़े रहते थे.
उनके निधन से सोनारी गोल्डन टाउन समेत शहरवासियों को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा की विगत 20 वर्षों से वह मेरे साथ लगातार विभिन्न समस्याओं को सामाजिक स्तर पर सूलझाते थे. गरीबों के मददगार थे. उनके निधन से सोनारी गोल्डन टाउन के निवासी काफी मर्माहत हैं, दुखी हैं. आज उनके निधन के बाद उनके सम्मान में और याद में यह श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, जिसके माध्यम से हम ईश्वर से कामना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. पूरी सोसाइटी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों के साथ खड़ी है. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि देने वालों में गोल्डन टाउन आनर्स एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट रामचंद्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी अनिल महतो, सेक्रेटरी शंकर लाल सिन्हा, पराग भट्टाचार्य, दीपांकर भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष जयंतो गुहा, विजय गुजराल, राजीव कुमार, डॉ आर एन बहादुर, आरके सिंह, पंकज वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट एस के मिश्रा, हरलालका, जुस्को के पूर्व डीजीएम रामाधार राय, पीआर दास, एजे सेन, उमेश चौधरी, कंचन दास, जसविंदर कपूर, एस एल सकूजा, ए प्रसाद, मिस्टर धारा, विनय अग्रवाल, विक्की सकूजा, सुशांता चटराज, आशीष शर्मा, अजय तिवारी, जगतार नागी, ए के साहू, दीपक डे, एलआईसी प्रबंधक एके विश्वास आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.