फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में मंगलवार को सुभाष प्रमाणिक पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रवि नायक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं सरायकेला-खरसावां एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि सुभाष की भतीजी के साथ रवि नायक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण उसने सुभाष की हत्या की साजिश रची।
यह भी पढ़े : Saraikela Police : राजनगर से डॉक्टर का अपहरण कर ह*त्या करने में तीन को भेजा गया जेल, फिरौती को लेकर हुई घटना
एसपी के अनुसार, दिसंबर 2023 में सुभाष की भतीजी की शादी कहीं और हो जाने के बाद रवि ने बदला लेने की योजना बनाई। मंगलवार को रवि और उसके साथियों ने सुभाष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुभाष को इलाज के लिए टीएमएच, जमशेदपुर ले जाया गया, जहां से उसे कोलकाता रेफर किया गया।
पुलिस का कहना है कि घटना में कुल सात लोग शामिल थे और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सुभाष प्रमाणिक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति सुभाष प्रमाणिक खुद एक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। वह 7 जून 2022 को हुए आदित्यपुर त्रिपल मर्डर केस का नामजद आरोपी है और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामि है।