फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका थाना अंतर्गत जुड़ी पंचायत के समोरसाई गांव में दंपति का आपसी झगड़ा में पति अजय सरदार ने शराब के नशे में पत्नी विमला सरदार की पिटाई की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पोटका पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर आरोपी पति अजय सरदार को हिरासत लेते हुए शव को पोस्टमार्टम करने हेतु एमजीएम भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय सरदार, पत्नी विमला सरदार, उनके छोटे बच्चे जो कि सामरसाई गांव के रहने वाला हैं। अजय सरदार शाह स्पंज में मजदूरी का काम कर रहा था।
अजय सरदार बीती रात 10:00 बजे शाह स्पंज से ड्यूटी करके शराब पीकर अपने घर पहुंचा। जिसके पश्चात नशे की हालत में पत्नी विमला सरदार के साथ किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा हो जाने से पति अजय सरदार नशे की हालत में अपनी पत्नी विमला सरदार से मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण पत्नी विमला सरदार की मृत्यु हो गई।
वही सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंची एवं आरोपी पति अजय सरदार को हिरासत में लेकर मृतक पत्नी विमला सरदार के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए एमजीएम भेज दिया।