फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके के मकदमपुर में बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले मो. इरमान को जानमारने की नियत से खोजबीन करते कुछ युवक आये. इरमान के अनुसार वह नदीम इंटरप्राइजेज में काम करता है. इरमान के अनुसार बीते दिन अरबाज नामक युवक ने उसके पोस्टर पर अपना पोस्टर लगा दिया था. इसका विरोध किया था. उसके बाद शाम साढ़े सात बजे जब वह किसी काम से जुगसलाई गया था. तब जान मारने की नियत से कुछ युवक आये और उसे गाली गलौज करते हुए खोजबीन करने लगे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : संजय-सुजीत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर शुक्रवार को
इनके पास गोली पिस्तौल भी था, जो बबलू वाशिंग सेंटर के पास आये थे. इनमें मो. शकील ऊर्फ प्याजु, मो. नौशाद, मो. तहसीन और 10-15 अज्ञात युवक थे. इन्हें वहां लगे सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है. मो. ईमान ने इसकी शिकायत परसुडीह थाना में करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उक्त आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही शिकायत की प्रति एसएसपी और डीएसपी को भी दी है.