फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा में प्रधान निर्वाचित होने और कार्यभार संभालने के बाद प्रधान जत्थेदार दलजीत सिंह की अगुवाई में पहला समागम श्री गुरुग्रंथ साहेब का प्रकाश पर्व मनाया गया. श्रद्धाभाव से संगत ने इस आयोजन में शिरकत की एवं जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहेब के समक्ष शीश निवाया.
शहर के नामी सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कथा विचार के माध्यम से संगत को गुरु वाले बनने के लिए प्रेरित किया. कविशरी रणजीत सिंह हरभजन सिंह ने भी जोशीले अंदाज में इतिहास के द्वारा संगत को गुरु घर से जोड़ा. कदमा गुरुद्वारा के हजूरी रागी हरविंदर सिंह ने संगत को कीर्तन श्रवण कराया और गुरु भक्ति में लीन किया. इससे पूर्व शुक्रवार से चल रहे श्री अखंड पाठ साहेब का भोग पड़ा. अरदास उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, गुरदीप सिंह, रणजीत सिंह अटवाल, परमजीत सिंह बोझा, सतपाल सिंह टोंकी, सुखविंदर सिंह, पाल सिंह, प्रताप सिंह, बलबीर सिंह, जगतार सिंह, श्याम सिंह, दलबीर सिंह, करम सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, नामदाबस्ती की प्रधान बीबी बलविंदर कौर, आशा कौर, जसबीर कौर, सतवंत कौर, बलजीत कौर, सोनी कौर, बेवी कौर, जस कौर, नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, जसपाल सिंह, रंजीत सिंह, दीपक सिंह, कमलजीत सिंह टोनी, ओंकार सिंह बिट्टू, केतन सिंह, कश्मीर सिंह आदि का सहयोग रहा.