फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख महिलाओं की धार्मिक संस्था सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की पूर्व प्रधान व मौजूदा चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर (72) की अंतिम अरदास सोमवार को 1.15 बजे साकची गुरुद्वारा साहेब में संपन्न हुई. इसमें शामिल होकर कई गुरुद्वारों के प्रतिनिधि, बीबीयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कई महिलाओं की आंखें नम हो गई. तख्त पटना साहेब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके ससुर और पति इंद्रजीत सिंह के बारे संगत को संक्षेप में बताया. किस तरह उन्होंने समाज की सेवा में योगदान निभाया, उसे याद करते हुए उनकी सराहना की.
इससे पूर्व सुबह बीबी सुखजीत कौर की आत्मिक शांति के लिए खासमहल स्थित आवास में शनिवार से चल रहे श्री अखंड साहेब के पाठ का भोग पड़ा. उपरांत 12 बजे से साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें हजूरी रागी के अलावा चर्चित कीर्तनिये निक्कू जी ने संगत को नाम रस से जोड़ा और बीबी सुखजीत कौर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अंतिम अरदास उपरांत सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनके परिवार को एक सम्मान चिह्न प्रदान किया. उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. इस मौके पर सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, गुरदयाल सिंह, बिष्टुपुर के प्रधान प्रकाश सिंह, जसबीर सिंह पदरी, जसवंत सिंह भोमा, सुखदेव सिंह मल्ली, अमरजीत सिंह अम्बे, नवतेज सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, दलजीत सिंह बिल्ला, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर समेत कई प्रधान – महासचिव से लेकर स्त्री सत्संग सभा की कई प्रधान महासचिव शामिल हुए.