जमशेदपुर।
जिला परिषद सदस्य पुर्णिमा मल्लिक ने परसूडीह, हरहरगुट्टू, बेड़ाढीपा एवं रानीडिह क्षेत्र की जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर पथ निर्माण विभाग में फिर एक बार कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा था. फिर भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ. इसलिए शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जर्जर सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें आवागमन के लायक नहीं है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसलिए सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाये.
वहीं “सेवा ही लक्ष्य संस्था” के अध्यक्ष मानिक मालिक ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए की मांग पत्र देने के बाद भी मरम्मत नहीं कराया गया. अभी भी केवल अस्वाशन ही मिला, इसलिए आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर उपस्थित सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक, सुजीत चक्रवर्ती, बिल्टू सरकार, सुप्रियो दास, बंदना चटर्जी, रीना चटर्जी, संध्या सरकार, मोतीलाल बेरा, राजा शर्मा, कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद.
इन सड़कों का पुनर्निर्माण कराने की मांग
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक.
शीतला चौक से सिद्ध-कान्हु चौक होते हुए सुन्दरनगर कैनल तक.
परसुडीह त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा होते हुए कोचाकुली तक.
शीतला चौक से प्रमथनगर होते हुए करनडीह फाटक तक.
विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक.
घाघीडीह केंद्रीय कारागार से टी. आर.एफ. कॉलोनी होते हुए बेड़ाढीपा से मतलाडीह मेन रोड तक.
पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती सरकारी स्कूल तक.
घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे टी. आर.एफ. कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक.
प. हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक.
सेमलेद स्कूल से मध्य घाघीडीह पंचायत भवन तक.
मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत मतलाडीह फुटबाल मैदान से सीमा नाला तक (गिदीझुपड़ी मेन रोड )
मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटाझुपड़ी स्थित मनसा मंदिर से जटाबाबा के घर तक.