फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर और ईजीएल ट्रस्ट के सौजन्य से आगामी 20 अक्टूबर 2024 रविवार को सारजमदा पुराना बस्ती के ईजीएल स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर सारजमदा निदिरटोला गाँव के दिवंगत माझी बाबा सिदो मुर्मू के 95वीं जन्मोत्सव के अवसर पर किया जाएगा। यह जानकारी सारजमदा निदिरटोला के मारांग माझी बाबा निमाई बास्के और संस्था के सचिव सह 75 बार के रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी है।
नवनिर्मित ईजीएल स्टेडियम में बने भवन को देखने पहुंचे राजेश मार्डी ने बताया कि यह शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। पहली बार इस नवनिर्मित भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम द्वारा अनमोल रक्त संग्रह किया जाएगा। शिविर में कुल 100 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। नवनिर्मित भवन देखने वालों में मुख्य रूप से मारांग माझी बाबा निमाई बास्के के साथ टोला माझी बाबा पोटरा टुडू, राजेश मार्डी, बुद्देश्वर मुर्मू, धीरेन टुडू, गोपाल किस्कू, सनातन हांसदा, बुटू टुडू आदि उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की है।