फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज की ओर से सिटी ऑफिस बागुनहातु जमशेदपुर में ‘मेगा हेल्थ कैंप ‘ लगाया, जिसमें 200 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। आंख से संबंधित समस्याओं के लिए आई स्पेशलिस्ट का काउंटर था। जहां पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा आधुनिक तरीके से आंखों की जांच की जा रही थी, अन्य रोगों से संबंधित जांच के लिए डॉक्टर एस०एम० देमता के द्वारा लोगों की जांच कर उन्हें उनकी तकलीफों से निजात के लिए दवा तथा उचित सलाह दी जा रही थी।
होम्योपैथी डॉक्टर चंदन पांडा के काउंटर पर लोगों की पूरी शारीरिक जांच की जा रही थी। उसके बाद उन्हें उनकी सेहत से संबंधित समस्याओं एवं उसकी निवारण के बारे में बताया जा रहा था। खान-पान से संबंधित जानकारी जिससे कि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे, लोग तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहें इन सभी की जानकारी न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा दिया जा रहा था। दवाइयों के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया था। जहां पर समाजसेवी तरुण झा के द्वारा दवाइयों के वितरण में उपलब्धता रही।
‘मेगा हेल्थ कैंप’ के आयोजन में मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के विद्यार्थियों छवि कुमारी, सनातन मुंडा ,अदिति कुमारी, अमृता भगत, लीला महतो, हर्षिता, मीरा मंडल, ऋषिता, सोनिया टुडू, सहाना परवीन, निशि कुमारी, जयकुमार दास आरती कुमारी तथा मुरली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों इस्मित कौर, इशा मंडल, अमृत कौर, राजकुमार, रोहित कुमार, लक्षद्वीप महतो एवं वरदान तिवारी इन सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना सहयोग प्रदान किया।
मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तहत समय-समय पर सामाजिक मूल्यों से संबंधित से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं सामाजिक शिक्षा भी दी जाती है.