फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने जमशेदपुर के आवास में मनायी।
इस अवसर पर पोद्दार ने कहा कि महामना के द्वारा बनारस हिंदू काशी विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इसके साथ-साथ उन्होंने गंगा महासभा की भी स्थापना की, जिसके द्वारा आज भी मां गंगा की रक्षा के साथ-साथ अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से ‘संस्कृति संसद’ का आयोजन है। यह आयोजन 2014 से किया जा रहा है और प्रत्येक अल्टरनेट ईयर में वाराणसी में किया जाता है।
देश-विदेश के अनेक स्थानों पर पुण्यतिथि दिवस पर महामना को स्मरण करते हुए सादर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पोद्दार के अलावे ए. के. जिंदल, मधु सिन्हा, बिदेह नंदिनी चौधरी, मेघाश्री मुखोपाध्याय, सुखेन मुखोपाध्याय, अंतर्यामी पांडा, रंजन महाकूड, अनीता झालीवाल, अनीता यादव, डॉ० आर. एस. अग्रवाल, रवि शंकर झा आदि शामिल हैं।