फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में मतदान धीमा रहा. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 तक जिले की सभी विधानसभा सीट पर 28.34% ही मतदान हो पाया है. नक्सल प्रभावित एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में शाम 4:00 बजे तक ही वोट डाले जएंगे. जबकि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झामुमो समर्थकों ने जिला परिषद सूरज मंडल को नोट बांटते आधी रात को पकड़ा, थाने में की शिकायत, देखें वीडियो
ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से दिखी बूथ पर भीड़
ग्रामीण क्षेत्रों में समय अवधि कम होने के कारण सुबह में मतदान करने के लिए कई बूथ पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी के इंतजार करते दिखे. जबकि शहरी क्षेत्र में कहीं-कहीं कतार दिखाई दिया. अन्य क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोग ही मतदान करने आते दिखाई दिए. सुबह 11 बजे तक बहरागोड़ा में 33.97, घाटशिला-32.15, पोटका-31.02, जुगसलाई-30.89, जमशेदपुर पूर्वी-23.30, जमशेदपुर पश्चिम-22.29 हुआ है.