फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं जिलावासियों से बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की. वहीं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने अपना वोट डाला. उन्होंने बिस्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कालेज स्थित बूथ संख्या 155 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी से अपने मताधिकार को इस्तेमाल करने की अपील की, कहा कि मताधिकार के उपयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होता है, साथ ही कहा कि इस सीट पर हमेशा कांटे की टक्कर रहती है लेकिन इस सीट को एनडीए जीत जाएगी, वहीँ बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे पर उन्होंने कहा की यह प्रतिक्रिया स्वरूप दिया गया नारा है, चुकी कांग्रेस पार्टी के जो उम्मीदवार हैं वें अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट करने में जुटे हैँ और उसी के प्रतिक्रिया स्वरुप यह नारा दिया गया है, और देश तथा इस राज्य में भी यह नारा कई बार चरितार्थ हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पूर्व मीत प्रधान बलकार सिंह का निधन, शोक की लहर, अंतिम संस्कार गुरुवार को
ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास ने सपरिवार किया मतदान
ओड़िसा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने गृह जिला जमशेदपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी बहु सह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू भी उपस्थित रही. उन्होंने भी सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि हमने अपने फर्ज़ का निर्वहन किया है साथ ही जमशेदपुर सहित पूरे राज्य भर के निवासियों से अपील है कि वो भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन वोट देकर करें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके. वहीँ जमशेदपुर पूर्वी की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि उन्होंने राष्ट्र के विकास और मजबूत लोकतंत्र का इरादा लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया, साथ ही सभी से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28.34% मतदान
बन्ना गुप्ता ने डीबीएमएस स्कूल में डाला वोट
जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल के बूथ संख्या 102 में सपरिवार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ उनकी पत्नी सुधा गुप्ता एवं उनके पुत्र मयंक गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि कई लोग अपने राजनितिक करियर को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैँ और वो जमशेदपुर को उन्नत बनाने के लिए चुनावी मैदान में है. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से शहर में फ्लाइ ओवर, नया अस्पताल, नया बस अड्डा, नया लॉ यूनिवर्सिटी समेत अनेकों योजनाएं चला रहे हैँ और जनता काम को देखकर वोट डाल रही है.
जमशेदपुर की जनता से मिला है अपार प्रेम – डॉ. अजय
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या के साथ सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. उन्होंने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा जमशेदपुर कि जनता से उन्हें अपार प्रेम और स्नेह उन्हें मिला है. विगत 30 वर्षों से जमशेदपुर पूर्वी की जनता जिस भय और आतंक के साये में जी रही थी उसे आज दूर करने का दिन है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर भी कई गुणी नेतागण है और वो भी आतंक से छुटकारा पाना चाहते हैँ और इस कारण वे भी डॉ अजय कुमार को ही वोट कर रहे हैँ.