फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई की 13 साल की सिख बच्ची हरनीश कौर ने गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में इतिहास रच दिया. वही बच्ची के पिता गुरजिंदर सिंह पिंटू एवं माता मनजीत कौर की बेटी हरनीश कौर ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर 80 फुट ऊंचा निशान साहब का चोला बदलने की सेवा निभाई. बच्ची के पिता सरदार गुंरजीदर सिंह पिंटू ने संवाददाता को बताया कि बच्ची बिष्टुपुर स्थित रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा है. उसे बचपन से ही गुरु घर से लगाव था एवं रोजाना गुरुद्वारा साहिब में जाकर माथा टेकना उसके दिनचर्या थी. बच्ची हरनीश कौर के हिम्मत की शहर में चर्चा हो रही है. लोग उसके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढें : Jamshedpur : जेवियर इंग्लिश स्कूल कीताडीह में चिल्ड्रेन्स डे का आयोजन