कहा – जब पहला मोटर खराब हुआ तब मरम्मत क्यों नहीं कराईः सरयू
टैंकर से पानी देना ऊंट के मूंह में जीरा के समान
एक ही साथ तीनों मोटर का खराब होना समझ से परे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और जमशेदपुर पश्चिमी के एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने बीते तीन दिनों से मोहरदा पेयजल परियोजना क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के ठप होने पर चिंता जताई है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि रविवार को तीसरा दिन था, जब मोहरदा पेयजल परियोजना क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति ठप रही। मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के इंटेक वेल में पानी खींचने के लिए तीन मोटर लगे हुए हैं। तीनों ही मोटर खराब हो गये हैं। इसी वजह से पेयजलापूर्ति बंद हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त तथा टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता की और उनसे अतिशीघ्र पेयजलापूर्ति शुरू कराने को कहा।
राय ने बयान में कहा कि एक ही समय इंटेक वेल के तीनों मोटर खराब हो जाने की बात समझ से परे है। पेयजल परियोजना का संचालन करने वाले कर्मियों ने उन्हें बताया कि इंटेक वेल का एक मोटर करीब 20 दिन पहले खराब हो गया था, जिसकी मरम्मत नहीं करायी गयी। इसके कुछ दिनों के बाद दूसरा मोटर भी खराब हो गया। इसकी भी मरम्मत नहीं करायी गई।
पिछले एक सप्ताह से पेयजल परियोजना एक ही मोटर के भरोसे चल रही थी, जो तीन दिन पहले खराब हो गया। अब नतीजा यह है कि तीनों मोटर खराब हो गए और पेयजल परियोजना पूरी तरह ठप है।
सरयू राय ने कहा कि मोटर खराब होते ही इसकी मरम्मत की जानी चाहिए थी, परन्तु क्या कारण है कि इसकी मरम्मत नहीं हुई? उन्होंने इसकी शिकायत जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि मोहरदा क्षेत्र में पीने का पानी टैंकर से भिजवाया जा रहा है।
इतने बड़े क्षेत्र में टैंकर से पेयजलापूर्ति कराना ऊँट के मुँह में जीरा की कहावत को चरितार्थ करता है। एक ही साथ तीन मोटरों का खराब हो जाना जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों की तत्परता में कमी को प्रदर्शित करता है। किसी भी पेयजल परियोजना से तीन दिनों तक लगातार पेयजलापूर्ति ठप रहना उस योजना की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाला है।
जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि रविवार की शाम तक एक मोटर की मरम्मत कर ली जाएगी और पेयजल आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी।