फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने जमशेदपुर अंतर जिला ‘अंडर-14 टीम’ का चयन किया है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें गोलपहाड़ी निवासी संगीता राय एवं सुजीत राय के पुत्र अर्णव राय भी शामिल हैं। उनके चयन से गोलपहाड़ी में खुशी की लहर है।
बचपन से क्रिकेट के प्रति जागरूक अर्णव राय जमशेदपुर ब्लू क्रिकेट अकादमी, खासमहल में क्रिकेट का विधिवत प्रशिक्षण ले रहा है। इनके कोच अमित विश्वास के द्वारा बचपन से ही इन्हें खेल के बारिकियों को बताया जा रहा है।
मेधावी प्रतिभा के धनी अर्णव ने अल्प समय में ही संस्थान के कई बच्चों को पीछे छोड़ते हुए अंडर-14 में अपनी जगह बनाकर संस्थान, सहित माता-पिता, गुरुजनों, कोच आदि का मान बढ़ाया है।